IND vs SA- रांची टेस्ट: दूसरे दिन बारिश की संभावना

रांची
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भी बारिश का खलल पड़ सकता है। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार को यह भविष्यवाणी की। खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण शनिवार को पहले दिन भी सिर्फ 58 ओवर का ही खेल हो पाया। पहले दिन की खेल समाप्ति की घोषणा तक भारत ने 3 विकेट पर 224 रन बनाए।

रांची में भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘रांची में कुछ जगहों पर आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सोमवार के बाद से ऐसा होने की संभावना कम है।’ शहर में आज लगभग पूरे दिन आज बादल छाए रहे और सूरज आंख-मिचौली खेलता रहा।

रोहित शर्मा ने दूसरे सत्र में 45वें ओवर में डेन पीट पर छक्के के साथ जब अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया तो कुछ देर के लिए बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने इसके लिए मध्य प्रदेश के पूर्वी-मध्य क्षेत्र और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और उसकी नजरें तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप पर टिकी हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *