'कॉल गर्ल' कहना खुदकुशी को उकसाना नहीं: SC

अमित आनंद चौधरी, नई दिल्लीएक लड़के के माता-पिता ने उसकी गर्लफ्रेंड को ” कह दिया तो लड़की ने आत्महत्या कर ली। लड़के और उसके माता-पिता पर लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज हो गया। 15 साल बाद जब से फैसला आया तो परिवार को राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘कॉल गर्ल’ कहने मात्र से आरोपियों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराकर दंडित नहीं किया जा सकता है।

जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी ने अपने फैसले में कहा कि आत्महत्या का कारण ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल था, यह नहीं माना जा सकता है। जजों ने कहा कि गुस्से में कहे गए एक शब्द को, जिसके परिणाम के बारे में कुछ सोचा-समझा नहीं गया हो, उकसावा नहीं माना जा सकता है।

पुराने फैसले का हवाला
सर्वोच्च अदालत ने इसी तरह के एक पुराने फैसले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से मुक्त कर दिया था। उसने झगड़े के वक्त पत्नी से ‘जाकर मर जाने’ को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने ताजा मामले में इसी पुराने फैसले का हवाला देते हुए कहा, ‘इसी फैसले के मुताबिक हमारा विचार है कि इस तरह का आरोप आईपीसी की धारा 306/34 के तहत दोष मढ़कर कार्यवाही की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। इस आरोप से यह भी स्पष्ट है कि आरोपियों में से किसी ने भी पीड़िता को आत्महत्या के लिए न तो उकसाया, न बहलाया-फुसलाया और न उस पर दबाव बनाया।’

वर्ष 2004 का केस
मामले में कोलकाता की लड़की आरोपी से अंग्रेजी भाषा का ट्यूइशन लेती थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और विवाह करने का फैसला किया। लेकिन, लड़की जब लड़के के घर गई तो लड़के के गुस्साए माता-पिता ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई और ‘कॉल गर्ल’ तक कह दिया। लड़की के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की इसलिए दुखी थी क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने माता-पिता के व्यवहार और उनके शब्द पर ऐतराज नहीं जताया। इसी पीड़ा में लड़की ने जान दे दी। मामला वर्ष 2004 का है।

ट्रायल कोर्ट से हाई कोर्ट पहुंचा मामला
लड़की ने अपने दो सुइसाइड नोट में कहा कि उसे ‘कॉल गर्ल’ कहकर गाली दी गई और जिससे वह प्यार करती थी, उसने ऐसी बात पर भी प्रतिक्रिया नहीं दी। पुलिस ने जांच के बाद लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल किया। तीनों आरोपियों ने ट्रायल कोर्ट में इसका विरोध किया, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई। फिर कलकत्ता हाई कोर्ट ने जुलाई महीने में उन्हें याचिका दायर करने की अनुमति दी। राज्य सरकार हाई कोर्ट के इस ऑर्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।

आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं था, ऐसा नहीं कहा जा सकता: SC
सुप्रीम कोर्ट ने सारे तथ्यों और सबूतों की पड़ताल करने के बाद हाई कोर्ट के आदेश को कायम रखा। उसने कहा, ‘हम यह भी मानते हैं कि यह केस आत्महत्या के उकसाने का नहीं है। आत्महत्या के लिए आरोपियों को जिम्मेदारी नहीं ठहराया जा सकता है और यह भी नहीं कहा जा सकता है कि आरोपियों के व्यवहार और उनके बोले हुए शब्दों के बाद पीड़िता के पास आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचा था।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *