देवरिया: फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाने वाले गैंग के सरगना को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

देवरिया
फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर युवकों को ठगने वाले एक गिरोह के सरगना को ने देवरिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नागेंद्र यादव जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का निवासी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतररष्ट्रीय हवाई हड्डा थाने में उसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पकड़े गए नागेंद्र के खिलाफ दिल्ली में दर्ज है 15 मुकदमे
दिल्ली पुलिस के एसआई संदीप मलिक ने बताया कि नागेंद्र के ऊपर दिल्ली में 15 मुकदमे दर्ज हैं। मलिक के मुताबिक पिछले दिनों इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट के लिए कुछ युवकों को पकड़ा था। उन युवकों से पूरी जानकारी हासिल कर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए।

यह गैंग विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी कर अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य नाशीर हसनैन पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी गंगेवाला रोड किला मोहल्ला वॉर्ड नंबर 16 थाना काशीपुर उत्तराखंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

हसनैन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस उसे लेकर देवरिया पहुंची और तरकुलवा पुलिस के सहयोग से पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर नागेन्द्र यादव उर्फ सत्येन्द्र पुत्र चन्द्रिका यादव को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के अनुसार नागेंद्र ही इस गैंग का सरगना है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दिल्ली पुलिस के एसआई संदीप मलिक, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र भी थे।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *