मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ डेढ़ लाख इनामी बदमाश संजीव पकौड़ी

मेरठ
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश को देर रात सरूरपुर स्थित कक्केपुर के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात बदमाश ग्राम प्रधान की हत्या के इरादे से आया था, जिसमें असफल रहने पर वह भाग निकला लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

मेरठ जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सरूरपुर खुर्द निवासी संजीव पकौड़ी, ग्राम प्रधान कविता की हत्या करने की मंशा से शनिवार रात को तीन साथियों के साथ आया था। उसने कविता पर गोलियां चलाईं। कविता के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद संजीव साथियों के साथ मोटरसाइकल से जंगल की तरफ भाग निकला। सूचना पर सरूरपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कक्केपुर के जंगल में घेराबंदी कर संजीव को मार गिराया।

प्रवक्ता के अनुसार संजीव पकौड़ी ने 2012 में गांव के प्रधान नीटू की हत्या कर दी थी। नीटू की पत्नी कविता ने अपने देवर परविंदर से शादी कर ली थी। 2015 में कविता ग्राम प्रधान बनी। 2017 में संजीव ने परविंदर की भी हत्या कर दी। उसके बाद से प्रधान कविता को भी जान का खतरा था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार संजीव पर सरूरपुर थाना मेरठ ने एक लाख रुपये, बागपत के छपरौली थाने ने दोहरे हत्याकांड में 25 हजार रुपये और भोजपुर गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *