दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद और की फिल्म ” पर कमाई के रेकॉर्ड तोड़ रही है। अब यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अब तक 279 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने कुल 4.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। अब इस फिल्म ने अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ को भी बिजनस में पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अपने इस तीसरे वीकेंड पर फिल्म 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर सकती है। इस तरह फिल्म का कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है।
बता दें कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 51.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया था और बहुत जल्द ही इसने 200 करोड़ रुपये के बिजनस के आंकड़े को पार कर लिया था। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
Source: Bollywood