भोपाल, 20 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 31 अक्टूबर से चार दिवसीय 16वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘उद्भव उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव विश्व के करीब सात देशों सहित देश के विभिन्न भागों के करीब 1,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में स्पेन, इटली, इजरायल, ईरान, रूस (साइबेरिया), किर्गिस्तान एवं श्रीलंका के दलों सहित देश के कई राज्यों के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
Source: Madhyapradesh