एंटवर्प (बेल्जियम)दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ने करीब ढाई साल में पहली बार किसी टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई। जनवरी में कूल्हे की सर्जरी कराने वाले मरे ने फ्रांस के ह्युगो हम्बर्ट को सेमीफाइनल में 3-6, 7-5, 6-2 से हराकर के फाइनल में प्रवेश किया।
मरे ने जीत के बाद कहा, ‘यह मेरे लिए हैरानी भरा है। मैं फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं।’
पढ़ें,
यह 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ेगा। मरे का वावरिंका के खिलाफ रेकॉर्ड 11-8 है। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने इससे पहले इतालवी किशोर जेनिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया और अपने करियर में 30वीं बार फाइनल में जगह बनाई।
Source: Sports