इसके साथ ही रोहित ने कई रेकॉर्ड लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली। उनके नाम वनडे में पहले से ही 3 दोहरे शतक थे, जबकि अब उन्होंने टेस्ट में भी दोहरा शतक बना दिया है। वह उन खास भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है।
पढ़ें-
वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सबसे पहले यह कारनामा ने किया था। उनके बाद और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने इस कारनामे को दोहराया। रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे, जबकि भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित के नाम वनडे में पहले ही वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 दोहरे शतक थे।
- सचिन तेंडुलकर
- वीरेंदर सहवाग
- क्रिस गेल
- रोहित शर्मा
देखें-
दूसरी बार लगे सीरीज में 3 दोहरे शतक
यही नहीं, यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारतीय बल्लेबाजों ने किसी एक टेस्ट सीरीज में तीन दोहरे शतक लगे हैं। बता दें कि इससे पहले मयंक अग्रवाल ने पुणे में 215 रन की पारी खेली थी, जबकि विशाखापत्तनम में कप्तान विराट ने नाबाद 254 रन बनाए थे। इससे पहले 1955-56 में न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी भारत की ओर से 3 दोहरे शतक लगे थे। उस वक्त वीनू मांकड़ ने दो और पॉली उमरीगर ने एक दोहरा शतक लगाया था।
पढ़ें-
सीरीज में 500 रन और अजहरुद्दीन हुए पीछे
यह सीरीज में रोहित का तीसरा शतक है। अपनी डबल सेंचुरी पारी के दौरान ही रोहित शर्मा ने मौजूदा सीरीज में 529 रन हो गए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अजहरुद्दीन के 388 रनों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
Source: Sports