सदाबहार ऐक्ट्रेस की आज भी उतनी ही फैनफॉलोइंग है जितनी की उस समय थी जब वह लगातार फिल्मों में नजर आती थीं। रेखा भले बड़े पर्दे पर लंबे समय से नजर नहीं आई हैं लेकिन फिल्मी इवेंट्स में उनकी मौजूदगी बरकरार है। उनकी खूबसूरती का आज भी वैसा ही जलवा है। यंग स्टार्स रेखा को इंस्पिरेशन के रूप में देखते हैं। आज का हर ऐक्टर चाहता है कि वह रेखा से कुछ सीख सके। आइफा अवॉर्ड्स के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब रेखा ने ” से का डायलॉग अपने अंदाज में बोला।
दरअसल, रणबीर कपूर को 20 सालों में बेस्ट मेल ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया। रणबीर की गैर-मौजूदगी में उनका अवॉर्ड डायरेक्टर अनुराग बसु ने लिया। यह अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर रेखा को बुलाया गया। अब बात रणबीर की हो तो आलिया को कैसे भूल सकते हैं। फिर क्या, होस्ट आयुष्मान और अपारशक्ति ने आलिया को स्टेज पर बुला लिया। आलिया से रेखा को ‘गली बॉय’ का एक डायलॉग सिखाने के लिए कहा गया।
रेखा ने भी मौके का फायदा उठाया और आलिया का डायलॉग अपने अंदाज में बोला। आप भी देखिए, रेखा ने आलिया का यह डॉयलॉग किस अंदाज में कहा।
Source: Bollywood