नई दिल्लीकुहू गर्ग और ध्रुव रावत की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने रविवार को काहिरा में मिस्र इंटरनैशनल 2019 का खिताब जीत लिया। कुहू और रावत की गैरवरीय जोड़ी ने ऑल इंडिया फाइनल में उत्कर्ष आरोड़ा और करिश्मा वाडकर की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-16, 22-20 से हराया।
कुहू को हालांकि महिला युगल फाइनल में संयोगिता घोरपड़े के साथ हार का सामना पड़ा। इस जोड़ी को फाइनल में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की एक अन्य तीसरी वरीय जोड़ी ने 21-16, 19-21, 21-19 से हराया।
पढ़ें,
इस बीच दुबई इंटरनेशल चैलेंज में रितुपर्णा दास को जापान की दुनिया की 208वें नंबर की खिलाड़ी माको उरुशिजाकी के खिलाफ 36 मिनट में 21-23, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।
Source: Sports