रोहित जब 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लिंडे की गेंद पर शुक्रवार को जुबैर हमजा ने शॉर्ट लोग पर उनका कैच छोड़ दिया था। लिंडे ने कहा, ‘ऐसे कैच कई बार हाथ में चिपक जाते हैं और कई बार नहीं। हमारे लिए यह दुर्भाग्य की बात थी कि यह हमारे पक्ष में नहीं गया और यह रोहित का कैच था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’
पढ़ें,
लिंडे ने कहा, ‘रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने हमें एक मौका दिया था, जो आसान नहीं था और इसके बाद उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया।’ लिंडे पदार्पण टेस्ट में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 133 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ भारत का दौरा किया था।
केशव महाराज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली जिसके लिए वह तैयार थे। घरेलू क्रिकेट में 24.05 की औसत से 160 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह सीखने का मौका है। मुझे हालांकि टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी। इस साल मुझे टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी ऐसे में जब मुझे चयन के बारे में पता चला तो मैं नर्वस था। मेरी किस्मत अच्छी थी कि खुद को ढालने के लिए मेरे पास समय था। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।’
Source: Sports