किरंदुल नगर के समाज सेवकों के द्वारा नाली में फंसी गाय को निकाला गया.

एस एच अजहर

किरंदुल ! लौह नगरी किरंदुल में आए दिन गौ माताओं की नालियों में फसना, गिरना, मुख्य सड़कों पर अव्यस्थित बैठना इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है जो कहीं ना कहीं इन गायों को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान भी पहुंचा रही है!

हाल ही में 15 से 20 दिन पूर्व में एक गाय बीमार पड़कर खुले में ही रह रही थी जिसको नगर के समाज सेवकों के द्वारा पशु चिकित्सकों को बुलाकर खुले में ही ईलाज करवाया गया ठीक उसके 20 से 25 दिन बाद फिर एक गाय का मामला सामने आया जिसमें 02 दिन पूर्व में 2 दिन से नगर के वार्ड क्रमांक 15 सिंगारपुर कैंप के पास सायकल स्टोर्स के सामने बनी नाली में एक गाय स्लाप के अंदर फसी हुई थी जिसको निकालने व उठाने किसी ने भी कोई पहल नहीं किया पिछले 02 दिन से वह गाय उसी गड्ढे पर फंसी हुई थी और इसकी तत्काल सूचना नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अनिल राजी मॉल ने नगर के सक्रिय समाज सेवक रवि कुमार दुर्गा को दिया और रवि कुमार दुर्गा मौके पर जहां गाय फंसी हुई थी उस स्थल को पहुंचकर अपने सहयोगियों को बुलाकर उस गाय को नाली से बाहर निकाला और वह वर्तमान में स्वस्थ हैं !

आज यहां हम गौ रक्षा की बात करते हैं लेकिन सही मायने में देखा जाए तो आज गायों की किसी भी प्रकार से कोई रक्षा नहीं हो रही है पिछले 02 साल से आज तक नगर प्रशासन के द्वारा गायों की रक्षा और देखभाल के लिए कांजी हाउस बनाते ही आ रहे हैं लेकिन बन नहीं पाया है तो कहीं ना कहीं नगर प्रशासन की भी गौ रक्षा को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है !

संबंधित अधिकारी सिर्फ आज हो जाएगा कल हो जाएगा यही बहाना करते रहते हैं लेकिन गायो की रक्षा के लिये बनाई जा रही काँजी हाऊस आज तक पूर्ण रूप से नहीं बन पाया है !

इस गाय को निकालने में समाज सेवक रवि कुमार दुर्गा, एस एच अज़हर, शेखर दत्ता, राजेश माकन, नंदा और राहगीरों का विशेष सहयोग रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *