आतंकी कैंपों को हम बर्बाद कर देंगे: गवर्नर

श्रीनगर
सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद अब एलओसी पर तीसरी बड़ी स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दे दिया है। सीमा पार से बार-बार सीजफायर उल्लंघन करने पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने रविवार को तंगधार और केरन सेक्टर में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए और 4 आतंकी शिविर नष्ट कर दिए। अब राज्यपाल ने भी पाक को कड़ी चेतावनी दी है। मलिक ने दो टूक कहा कि आतंकी कैंपों को हम पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर ये बाज नहीं आएंगे तो हम अंदर (पाकिस्तान सीमा में) तक जाएंगे।

पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद जवाब में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने रविवार को भारी हथियारों से पीओके में नीलम घाटी में चार आतंकी कैंपों और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया। भारत ने पीओके में आतंक के अड्डों पर ऐसे समय में गोले बरसाए हैं जब पाकिस्तान टेरर फंडिंग को लेकर घिरा हुआ है। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि दूसरी तरफ खामोशी छाई है क्योंकि एलओसी के पार से हमें मोबाइल संचार के संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसका संबंध हताहत, नुकसान से है और पाकिस्तान की सेना इसे सामने नहीं लाना चाहती।

‘इनका रोज का काम हो गया है’
इस बीच पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा, ‘इसे रोकना पड़ेगा…ये रोज का काम हो गया है उनका…आतंकी कैंपों को हम पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। अगर ये बाज नहीं आए तो हम अंदर (पाकिस्तान सीमा में) जाएंगे।’ उधर, पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने भी पाकिस्तान को चेताया है।

वीके सिंह ने भी दी चेतावनी
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, ‘आ जाएगा… कई बार पूंछ सीधी करने में समय लगता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना हमेशा तैयार रहती है। जब भी जरूरत पड़ती है वे कार्रवाई करते हैं और जिससे दुश्मन को नुकसान पहुंचता है।’

पाक पर वीके सिंह ने कसा तंज
पाकिस्तान और उसकी सेना पर तंज कसते हुए वीके सिंह ने कहा, ‘1965 में वे (पाकिस्तान) रेडियो झूठिस्तान चलाते थे। उनकी यह आदत अभी तक गई नहीं है, इसलिए वो जो कह रहे हैं कहने दीजिए। हमारी सेना ने जो आपको बताया है वह ही सच है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *