रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ज्यादातर मंत्रियों का बंगला अब तबादला उद्योग के केंद्र के रूप में तब्दील होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा एक मंत्री के निवास में स्थानांतरण को लेकर जिस तरह विवाद की स्थिति निर्मित हुई वह किसी से छुपा नहीं है। विधायकों के नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री को खुदी ही हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उनके विधायक स्थानांतरण नीति को लेकर नाराज है। इससे स्पष्ट होता है कि तबादला उद्योग के रूप में तब्दील हो चुका है। कर्मचारियों व अधिकारियों का जिस तरह से स्थानांतरण किया जा रहा है इससे लगता है कि तबादले के नाम पर बोली लगाई जा रही है। हर कोई इस होड़ में अपने को पीछे छोड़ना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है उस दिन से ही तबादले को लेकर कोई न कोई सूची हर हफ्ते जारी हो रही है जिसे लेकर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा स्थानांतरण को लेकर जो नीतियां बनाई गई उसकी भी अनदेखी हो रही है। स्थानांतरण के विलोपन, शोधन व निरस्ती का अधिकार मुख्यमंत्री समन्वयक समिति को है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है केवल अपने ढंग से फैसले लेकर स्थानांतरण के नीति का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कर्मचारियों के हित में फैसले लेते हुए पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करना चाहिए।