के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के सुनवाई उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएगी। योगी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की और कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि दोषियों को छह महीने के अंदर कोर्ट से सजा मिल जाए। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम अदालत से अनुरोध करने जा रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कमलेश तिवारी का परिवार पूरी तरह से संतुष्ट है। पाठक ने आश्वासन दिया कि सरकार इस विषम परिस्थिति में कमलेश तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे फरीद उर्फ मोइन खान पठान और अशफाक खान पठान यूपी के शाहजहांपुर जिले में देखे गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक होटल के सीसीटीवी से दोनों आरोपियों का फुटेज मिला है। ये आरोपी शाहजहांपुर में रुके थे, लेकिन एसटीएफ के पहुंचने की भनक मिलते ही अंडरग्राउंड हो गए। एसटीएफ ने आरोपियों की कार के ड्राइवर को अरेस्ट किया है और उससे पूछताछ कर रही है।
मोइन खान और अशफाक पर ढाई-ढाई लाख का इनाम
इस बीच यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हत्या के आरोपी फरीद उर्फ मोइन खान पठान और अशफाक खान पठान पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। ओपी सिंह ने कहा, ‘गुजरात में जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं, उन्हें हम रिमांड पर यहां (लखनऊ) ला रहे हैं। बिजनौर में भी दो मौलाना को हमने पुलिस हिरासत में लिया है और उनसे हमारी टीम निरंतर पूछताछ कर रही है। छोटी-छोटी चीजों को हम जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोई भी पहलू अनछुआ ना रह जाए। कई प्रकार के मॉड्यूल्स होते हैं। एक सेल्फ मॉड्यूल होता है, एक स्लीपिंग मॉड्यूल होता है और एक आतंकी संगठन से जुड़े होने का भी मॉड्यूल होता है। हम इस केस को सभी ऐंगल से देख रहे हैं। जब हम उन्हें (प्रमुख आरोपी) गिरफ्तार करेंगे और फिर इसके बाद पूछताछ होगी तो घटना की सत्यता का पता चलेगा।’
Source: UttarPradesh