रामपुर उपचुनाव: आजम खान के घर के पास पकड़े गए फर्जी बूथ एजेंट

रामपुर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान जारी है। रामपुर सदर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि रामपुर सीट से आजम की पत्नी बतौर एसपी कैंडिडेट मैदान में हैं।

‘निर्दलीय कैंडिडेट के सभी एजेंट फर्जी’
रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, ‘अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक एक निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के सारे मतदान एजेंट फर्जी हैं। इनमें से 20 एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के लिए बनाए गए थे। इनका जावेद से कोई लेना-देना नहीं है। ये समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। ऐसा ही एक कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट पकड़ा गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के नाम से एजेंट बनाया गया था।’

तीन डीएलओ भी गिरफ्तार
डीएम का कहना है इन सभी से पूछताछ की जा रही है। वोटरों को बहकाने के कारण जावेद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है। डीएम ने बताया, ‘इसके अलावा तीन डीएलओ भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके नाम सीमा राठौड़, ताजिया और मुमताज हैं। ये हादी जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे थे, जहां ये सरकारी पर्ची बांटने के बजाए कच्ची पर्ची बांट रहे थे, जिनसे डीएम पूछताछ कर रहे हैं।’

आजम की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम खान ने चुनाव जीता था। इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी। आजम की पत्नी तंजीन के खिलाफ बीजेपी ने इस सीट से को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीएसपी ने जुबैर मसूद खान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अरशद अली खान पर दांव खेला है।

आजम पर दर्ज हुए थे 80 से ज्यादा केस
रामपुर सीट पर लगभग 3 लाख 81 हजार मतदाता हैं, इनमें से लगभग 57 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। हाल के दिनों में आजम खान पर तकरीबन 80 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इनमें बकरी चुराने से लेकर, मुर्गियां चुराने तक के आरोप हैं। इसको लेकर आजम खान अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार करते हुए भावुक अपील कर चुके हैं।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *