फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से ऐक्टर का लुक पहले ही सामने आ चुका है। अब फिल्म से का लुक भी रिलीज कर दिया गया है। सैफ एक बार फिर से फीयर्स लुक में नजर आ रहे हैं। इन दिनों सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में उनके लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में में उनका नया लुक भी रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
सैफ अली खान अपने नेगेटिव रोल निभाने में अकसर सफल हुए हैं। एक बार फिर से वह इसके लिए रेडी हैं। खबरों के अनुसार सैफ तानाजी में राजपूत अधिकारी उदयभान राठौड़ ती भूमिका में नजर आएंगे। आप भी देखिए, सैफ का फीयर्स लुक।
इसके पहले अजय देवगन का लुक भी सामने आया था।
बता दें कि सैफ और अजय देवगन चौथी बार एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले वे ‘कच्चे धागे’, ‘ओमकारा’ और ‘एलओसी’ में काम कर चुके हैं।
Source: Bollywood