इंदौर के होटल में लगी भीषण आग, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए

इंदौर
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। होटल में उस समय छह लोग ठहरे हुए थे। सभी को सुरक्षित निकाला गया और असहज महसूस करने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोल्डन गेट होटल में अचानक आग लग गई। पांच मंजिला इस होटल में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, क्योंकि होटल के अधिकांश हिस्से में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। आग को बुझाने आठ दमकल गाड़ियों को भेजा गया।

सीढ़ियों की मदद से निकाले गए लोग
आग के साथ उठे धुएं से लोगों को दम घुटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा, इसलिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। राहत दल के अनुसार, होटल में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से कमरों तक पहुंचने के लिए कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुए। धुआं ज्यादा होने से राहत दल को परेशानी आ रही थी।

होटल के सभी लोग सुरक्षित
होटल के भीतर एक सीढ़ी लगाई गई और एक लंबा चादरनुमा कपड़ा के जरिए अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। विजय नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक हरीश मोटवानी ने बताया कि होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *