रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में शंकरा आई हॉस्पिटल कोयम्बटूर के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. पी. जानकीरमन के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में आई हॉस्पिटल की स्थापना के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आई हॉस्पिटल की स्थापना के सम्बंध में राज्य के दो-तीन स्थानों का भ्रमण भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. जानकीरमन सहित सभी प्रतिनिधियों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शंकरा आई हॉस्पिटल के मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन के प्रेसिडेंट डॉ. कौशिक मुरली और प्रेसिडेंट ऑपरेशन श्री भारत बाल सुब्रमण्यम भी उपस्थित थे।