B- पुलिस को भी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग का दिया गया निर्देश
– प्रदेश में 67 अकाउंट ब्लॉक कराए गए, 24 घंटे में 14 केस दर्ज
विशेष संवाददाता, ग्रेटर नोएडाB
सोशल मीडिया पर धार्मिक व जातिगत कमेंट कर भड़काने की कोशिश करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम बीएन सिंह ने यह चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस की टीमें भी सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। 24 घंटे के अंदर सोमवार तक प्रदेश में ऐसे 14 केस दर्ज कराए गए हैं। 67 सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कराया गया है। लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की वजह से यह आदेश जारी किया गया है।
कहा जा रहा है कि कथित विडियो वायरल होने के बाद ही कमलेश तिवारी पर हमला किया गया था। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक कट्टरता और नफरत भरे मेसेज जमकर वायरल किए जा रहे हैं। सोमवार को ट्विटर पर ऐसे ही धार्मिक नफरत को बढ़ावा देने वाले 2 मेसेज देश में दूसरे और चौथे नंबर पर ट्रेंड करते रहे। इस बीच डीएम बीएन सिंह ने सोमवार को धार्मिक और जातिगत मेसेज के जरिए उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। वॉट्सऐप ग्रुप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की यह टीम निगरानी कर रही है।
Bहत्या का बदला लेने का ऐलानB
गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने कमलेश तिवारी की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कमलेश एक हिंदू योद्धा थे। अगर उनके परिवार को जरूरत होगी तो वे उनका खर्च भी उठाने को तैयार हैं। परिवार के लिए घर भी देने को तैयार हैं।
Source: UttarPradesh