B- दिल्ली में 5 आतंकियों के आर्मी ड्रेस में दाखिल होने का मिला इनपुट B
Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबादB
दिल्ली में 5 आतंकियों के आर्मी ड्रेस में दाखिल होने के इनपुट के बाद गाजियाबाद पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्योंकि दिल्ली पुलिस से आई जानकारी के अनुसार आतंकी जिस कार में दिल्ली पहुंचे, उसका नंबर गाजियाबाद (UP14) का है। ऐसे में पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। गाजियाबाद नंबर की गाड़ी बदमाशों के पास होने से पुलिस जिले के सभी थानाक्षेत्रों की चेकिंग कर रही है। साथ ही एलआईयू को भी इस मामले में लगाया गया है। इससे पहले ही जिले के सभी थानों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि गाजियाबाद नंबर की गाड़ी के बारे में मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिलने के बाद हम अपने स्तर से तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी जा रही है।
Bगाजियाबाद या नोएडा के रास्ते दिल्ली में हुए दाखिल B
खुफिया विभाग की सूचना के अनुसार दिल्ली में दाखिल हुए आतंकी गाजियाबाद या नोएडा से होकर आए हैं। दोनों जिलों की पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बॉर्डर एरिया में सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही हैं। जिससे कुछ और जानकारी मिल सके।
Source: UttarPradesh