किसान के मुआवजे के रुपये खाते में डलवाने वाला युवक गिरफ्तार

Bपुलिस मामले में बैंक मैनेजर समेत 3 लोगों को कर चुकी है अरेस्ट

युवक को बहन की शादी में रुपये की जरूरत थी, इसलिए 10 लाख रुपये लेने के लिए खाते खुलवाए

वरिष्ठ संवाददाता, मसूरी

B

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डासना में मैनेजर समेत अन्य लोगों की मिलीभगत से किसान के खाते से 90 लाख रुपये गबन के मामले में पुलिस ने खाताधारक को अरेस्ट कर लिया। मसूरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित का नाम अंकुर कुमार है और वह मेरठ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पूर्व में गिरफ्तार हुए सुनील तिवारी के घर पर काम करता था। उसे रुपये का लालच देकर उसके नाम से 3 खाते दिल्ली के अलग-अलग बैंकों में खुलवाए थे, जो रुपये खाते में आए उसमें से 10 लाख रुपये उसे दिए गए थे। बता दें कि कल्लूगढ़ी के रहने वाले किसान तैय्यब खां ने इसी साल 4 जुलाई को मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर, असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिस युवक के खाते में रुपये इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे, उसे पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट कर लिया। हालांकि, गबन का मास्टरमाइंड हकीम अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Bकर्ज में फंसे लोगों को बनाते थे निशाना

Bपूछताछ में अंकुर ने बताया कि सुनील तिवारी के घर पर काम के दौरान उसने अपने कर्ज और बहन की शादी के बारे में बताया था। सुनील ने उसे बिना कुछ दिए लाखों रुपये देने की बात कही थी। उसके हां करने पर गैंग ने फर्जी पेपर और गारंटर के आधार पर उसके दिल्ली के बैंक में अकाउंट खुलवाए थे। रुपये खाते में आने के बाद आरोपित ने अंकुर को 10 लाख रुपये दिए। इन रुपयों से उसने बहन की शादी की और अपना कर्ज चुका दिया। पुलिस के अनुसार, गैंग खातों के लिए ऐसे ही लोगों की तलाश करता था, जिन्हें रुपये की जरूरत होती थी और वह बिना जाने अपने डॉक्युमेंट खाता खुलवाने के लिए दे देते थे।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *