B- जीडीए ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की
– अगस्त महीने में दी गई तहरीर पर संज्ञान नहीं लेने का पुलिस पर लगाया आरोपB
Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद B
एक तरफ जीडीए अवैध निर्माण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पर बिल्डरों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लग रहा है। राजेंद्र नगर, श्याम पार्क समेत अन्य इलाकों में जीडीए ने पिछले दो महीने में करीब 18 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है। लेकिन अभी तक इन पर एफआईआर तक दर्ज नहीं हो सकी। अब परेशान होकर जीडीए ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। सचिव संतोष राय का कहना है कि अगस्त महीने से लेकर अभी तक साहिबाबाद थाने में 16 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
B
यह है पूरा मामलाB
प्रवर्तन जोन-7 में अवैध निर्माण ज्यादा होने की बात सामने आई है। इसी के कारण जीडीए कुछ समय से इस जोन के अंदर अभियान चला रखा है। सीलिंग के साथ ही साथ बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी जा रही है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि तहरीर देने के बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज हो रही है। जिससे बिल्डर मनमाने तरीके से सील तोड़कर अवैध निर्माण करने में जुटे हुए हैं।
Bइन बिल्डरों के खिलाफ दी तहरीरB
देवेंद्र राणा, विनोद गोयल, संदीप रस्तोगी, मनोज चौधरी, सचिन शर्मा, पंकज गुप्ता, मुकेश, विकास, शशांक जैन, मनोज कुमार, निखिल कुमार, आशीष शर्मा, वाईपी सिंह, जेके सारस्वत, रवि मोहन, योगेश गोयल, पीयूष कसाना और अभिमन्यु सिंह शामिल है।
Bवीसी से मिलने पहुंचे बिल्डरB
प्रवर्तन जोन-7 में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने की वजह से सोमवार को बोर्ड मेंबर के साथ बिल्डर वीसी कंचन वर्मा से मिलने पहुंचे। वीसी ने दो टूक कह दिया है कि नियमानुसार निर्माण कार्य किया जाए। यदि अवैध निर्माण होता है तो जीडीए की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Bकोट:-B
साहिबाबाद थाने में जीडीए ने पिछले दिनों कुछ बिल्डर के खिलाफ तहरीर दी थी। हमने कुछ पर एफआईआर दर्ज किया, बाकी पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा।
B- जेके सिंह, एसएचओ, साहिबाबाद थानाB
Source: UttarPradesh