एनबीटी न्यूज लोनी : कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी दुकानदार और उसके दो साथियों पर बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। उसके पति ने बताया कि सोमवार को उसने पुलिस को मामले में तहरीर दी, वहीं कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि उनके सामने ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। तहरीर आने पर इसकी जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के पति का आरोप है कि करीब एक महीना पहले महिला पड़ोस की दुकान से सामना खरीदने गई थी। इस दौरान दुकानदार ने उसे कुछ सूंघा दिया जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपित अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला को दिल्ली के एक इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के घर नहीं पहुंचने पर उसने उसकी काफी तलाश की। करीब 15 दिन बाद महिला किसी तरह उनके चंगुल छुटकर घर पहुंची। उसने पति को इस बारे मे कुछ नहीं बताया। दुकानदार ने जब महिला से दोबारा दुष्कर्म का प्रयास किया तब उसने पति को आपबीती सुनाई।
Source: UttarPradesh