यह कार पहले इंडियन आर्मी के पास थी, लेकिन अब यह धोनी के गैराज की शोभा बढ़ाएगी। धोनी रविवार सुबह अपने घर के करीब स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे थे, जहां उन्हें देखते ही देखते ढेरों फैन्स जमा हो गए। उन्होंने किसी को निरश भी नहीं किया। उन्होंने फैन्स को ऑटाग्राफ दिए और सेल्फी भी खिंचवाईं।
उल्लेखनीय है कि अगस्त में जब वह इंडियन आर्मी में अपनी ड्यूटी दे रहे थे तो उनके घर ग्रैंड चेरोकी आई थी। इस लग्जरी कार की कीमत एक करोड़ रुपये (75 लाख से 1.4 करोड़ रुपये के बीच) बताई जा रही है। धोनी के पास कार और बाइक्स का अच्छा कलेक्शन है। इनमें फरारी 599 जीटीओ, हुमेर एच 2 और जीएमसी सिएरा जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
जेएससीए ने भेजा है न्योता
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नफीस खान ने मैच से ठीक पहले बताया था कि उन्होंने धोनी के परिवार के लिए निजी तौर पर निमंत्रण भेजा था। जेएससीए के अध्यक्ष नफीस ने कहा, ‘हमने उनके परिवार के लिए निमंत्रण भेजा था। यह तो उनका ही स्टेडियम है। उनका स्वागत है।’ धोनी अपने हरमू के घर से दो साल पहले अपने फार्महाउस में शिफ्ट हो गए थे जो रांची शहर से करीब 30 किलोमीटर दूरी पर है।
Source: Sports