पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सांसद ने टीएमसी के 80 से 100 कार्यकर्ताओं पर जान लेने के इरादे से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सांसद राजू बिस्ता ने विज्ञप्ति जारी कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘मैं अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित कैलिम्पोंग के सिन्जी में स्कूल के एक कार्यक्रम में गया था। मेरे साथ बीजेपी और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ता भी थे। तभी अचानक से 80 से 100 की संख्या में पहुंचे नशे में धुत्त टीएमसी के वर्कर्स ने गालीगलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दिया।’
सांसद ने बताया, ‘टीएमसी के कार्यकर्ताओं के साथ ही बाहर से बुलाए गए गुंडे भी थे। वे चाकू सहित अन्य हथियारों से लैस थे। उन्होंने पत्थर फेकना शुरू कर दिया। इस घटना में बीजेरी और हमारी सहयोगी पार्टी जीजेएम के कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। खुद मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी, मुझे बचाने के चक्कर में घायल हो गए। उन्हें पैर, सीने सहित अन्य जगहों पर चोट लगी है।’
‘नहीं मिली सुरक्षा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस’
बिस्ता ने बताया, ‘यह अटैक पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। मुझे इसके बारे में जानकारी थी और केलिम्पोंग के एसपी सहित प्रदेश के डीजीपी को भी जानकारी देते हुए सुरक्षा देने की मांग की थी। हालांकि इसके बावजूद मुझे उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई थी। पश्चिम बंगाल की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मैं टीएमसी की इन हरकतों से झुकूंगा नहीं।’
Source: National