कमलेश मर्डर: हत्यारों का सिर कलम करने पर इनाम का ऐलान करने वाले की पत्नी ने मांगी सुरक्षा

वाराणसी
(एचएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद के नेता ने हत्यारोपियों का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था। इसी से संबंधित फेसबुक लाइव करने पर फेसबुक ने अरुण पाठक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इनाम के ऐलान पर धमकी मिलने के बाद अरुण पाठक की पत्नी मनीषा पाठक ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से लेकर डीएम-एसएसपी को ई-मेल भेजकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

गौरतलब है कि का खुलासा होने के बाद शिवसेना नेता अरुण पाठक ने फेसबुक लाइव करके कहा था कि के हत्यारों की हत्या करने वालों को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं। हिंदू हित में मैं अपनी सारी संपत्ति बेचकर यह इनाम देने की घोषणा करता हूं। इस इनाम धनराशि में कुछ कम पड़ेगा तो मैं हिंदू समाज के सामने झोली लेकर हाथ फैलाने में भी संकोच नहीं करूंगा।’ फेसबुक ने शिवसेना नेता के हेटस्पीच का विडियो हटाने के साथ अकाउंट ब्लॉक कर दिया है।

अरुण की पत्नी ने सुरक्षा के लिए लिखी चिट्ठी
शिवसेना नेता ने कहा, ‘हिंदूविरोधी और मुस्लिमपरस्त अखिलेश सरकार में प्रखर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी मौलानाओं के उग्र प्रदर्शन और सिर कलम करने की घोषणा के बावजूद पूर्णतः सुरक्षित रहे। कमलेश के ऊपर रासुका लगने के बाद पहली आवाज मैंने उठाई थी। कमेलश की हत्या से संदेश जा रहा है कि जो हिंदू हित में बात करेगा, उसे मार दिया जाएगा। हिंदुस्तान में हम ऐसा नहीं होंने देंगे।’

शिवसेना नेता की पत्नी मनीषा पाठक ने पीएम-सीएम को भेजे खत में कहा है, ‘मेरे पति अरुण पाठक अपने राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी कार्यों और बयानों से राष्ट्रविरोधी तत्वों के निशाने पर हैं। कई बार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। देश में जिस तरह प्रकार राष्ट्रवादी हिन्दूवादी नेताओं की हत्या हो रही है, उससे मेरे पति अरुण पाठक और मेरे परिवार को जान का खतरा है। मेरे पति अरुण पाठक, बच्चों और परिवार की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था की जाए अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन होगी।’

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *