नोएडा, 22 अक्टूबर (भाषा) बीटा-2 क्षेत्र थानांतर्गत एक मॉल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मंगलवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बीटा-2 थानाक्षेत्र के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि विपुल शर्मा (23) बीटा-2 सेक्टर में स्थित एक मॉल में नौकरी करता था और उसी सेक्टर में एक मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह विपुल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या से पूर्व विपुल शर्मा ने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपने साथ काम करने वाली एक लड़की का उल्लेख किया है। विपुल के अनुसार, कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी कि उसके और कथित लड़की के बीच अवैध संबंध हैं। सुसाइड नोट के अनुसार, इस बात को लेकर मॉल के मैनेजर के साथ विपुल की मारपीट हुई जिसके बाद वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है ।
Source: UttarPradesh