यूपी के अलीगढ़ जिले में थाना जवा क्षेत्र में स्थित कासिमपुर पावर हाउस में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने सोमवार रात पत्नी सहित विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने से जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं, जवान गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जवान बिहार के पटना जिले का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पटना (बिहार) के शकजोहरा निवासी अजीत कुमार (32) पुत्र विजय प्रताप सिंह 2017 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। पिछले काफी समय से वह कासिमपुर पॉवर हाउस के प्रबंधक आरके वाई के आवास पर ड्यूटी दे रहा था। मंगलवार सुबह उसके ड्यूटी पर ना पहुंचने पर स्टाफ ने फोन किया।
फोन ना उठाने पर सीआईएसएफ का एक जवान अजीत के घर पर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था और बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। जवान ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर पत्नी जूली कुमारी (30) मृत हालत में पड़ी थी जबकि अजीत कुमार तड़प रहा था। यह देख उसने तत्काल अपने साथियों और थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान अजीत को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जवां इंस्पेक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है। मृत पत्नी के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Source: UttarPradesh