संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत साल 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। काफी विवादों के बाद जब फिल्म पर्दे पर आई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और लीड रोल में थे। फिल्म में शाहिद कपूर ने राणा रतन सिंह का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
शाहिद कपूर ने हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कैसे पद्मावत की शूटिंग के समय उनकी बेटी मीशा उन्हें पहचान नहीं पा रही थी। वह उसे गोद में लेने के लिए बेताब थे लेकिन वह उनके पास आते ही रोने लगी। शाहिद ने बताया कि वह मीरा के पैरंट्स के यहां गए थे। मीरा और मीशा पहले से वहां थे लेकिन कुछ काम निपटाने के कारण वह दो दिन बात गए थे।
से मिलने के लिए और उसके साथ खेलने के लिए बेताब थे। लेकिन जब मीशा उनके पास आई तो वह रोने लगी। वह उनका चेहरा देखकर कन्फ्यूज हो गई। वह आवाज पहचान पा रही थी लेकिन चेहरा नहीं पहचान पा रही थी। शाहिद ने बताया कि वह दाढ़ी और बिना दाढ़ी के बिल्कुल अलग लगते हैं।
Source: Bollywood