'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज, बस दिमाग लगाकर नहीं देखना है!

डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी की मल्‍टीस्‍टारर कॉमिडी फिल्‍म ‘पागलपंती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्‍म की टैगलाइन है ‘दिमाग मत लगाना क्‍योंकि इनमें है नहीं’ और ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि यह बिल्‍कुल सही है।

फिल्‍म में के कैरक्‍टर का नाम राज किशोर तो के किरदार का नाम वाईफाई भाई है। इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्‍ला समेत सभी कैरक्‍टर्स पागलपंती में ही डूबे नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में सभी अजीबोगरीब लेकिन मजेदार लग रहे हैं। फिल्‍म के डायलॉग्‍स भी बेहतरीन लग रहे हैं। जैसे एक जगह अरशद का कैरक्‍टर कहता है, ‘आंटीजी, हम लोग साइंस में मानते हैं, नॉन-साइंस (नॉनसेंस) में नहीं।’

फिल्‍म का बैकग्राउंड स्‍कोर आपको ‘वेलकम’ की याद दिलाता है। इसका डायरेक्‍शन भी अनीस बज्‍मी ने ही किया था। ‘पागलपंती’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *