मध्‍य प्रदेश: मुरैना में बैठक के दौरान बजा मोबाइल, 500 रुपये का जुर्माना

मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अधिकारियों की बैठक में एक सब इंजिनियर के मोबाइल फोन की घंटी बजना उसके लिए भारी पड़ गया। इंजिनियर पर इसके लिए 500 रुपये का जुर्माना लगा गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान मोबाइल बज गया।

बताया जा रहा है कि सबगलढ़ नगर पालिका के सब इंजिनियर महेंद्र सिंह गर्ग के मोबाइल की घंटी बजने लगी। अधिकारी की घंटी बजती देख सबका ध्‍यान उनकी ओर चला गया। उधर, मोबाइल बजने से नाराज कलेक्टर प्रियंका दास ने इंजिनियर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। यह राशि रेडक्राॅस में जमा करानी होगी।

बताया गया है कि बैठक में मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखने के लिए सख्‍त निर्देश हैं, ताकि किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो। इसी के चलते जब सब इंजिनियर के मोबाइल की घंटी बजी तो उन पर जुर्माना लगाया गया। मुरैना राजधानी भोपाल से लगभग 400 किलोमीटर दूर है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *