साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाकिया मूड में नजर आए। मंगलवार को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोहली से के बारे में सवाल पूछा तो कोहली ने हंसते हुए उसका जवाब दिया।
पत्रकारों ने कोहली से पूछा कि बीसीसीआई के होने वाले अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह पद संभालने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में कोहली से बात करेंगे। इस पर विराट ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें मुबारकबाद दी है। यह बहुत अच्छी बात है कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं लेकिन उन्होंने मुझसे इस बारे में अभी बात नहीं की है। जब उन्हें मुझसे बात करनी होगी तो वह जरूर करेंगे।’
जीत के बाद विराट कोहली से एक रिपोर्टर ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात पर सवाल पूछा। रिपोर्टर ने पूछा कि अब जब मैच चार दिनों में समाप्त हो गया है तो क्या वह महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात करेंगे। विराट ने इस पर कहा, धोनी चेंज रूम में है, आइए आप भी उन्हें हेलो कर लीजिए। दरअसल, रांची धोनी का गृहनगर है और वह मैच के चौथे दिन ड्रेसिंग रूम में भी नजर आए। धोनी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शाहबाज नदीम और कोच रवि शास्त्री के साथ मुलाकात की।
धोनी ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। वह आखिरी बार जुलाई में वर्ल्ड सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेले थे। इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे।
भारतीय टीम अब 3 नवंबर से बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। इसमें तीन टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
Source: Sports