एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : कोर्ट ने प्लॉट के नाम पर मां-बेटी से ठगी करने के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र का है।
लोनी में रहने वाली शाहिदा परवीन और उसकी बेटी हिना ने करीब 5 साल पहले मोहम्मद नाजिम से लोनी की आवासीय कॉलोनी गोल्डन सिटी में 50-50 वर्ग गज के 2 प्लॉटों का सौदा किया था। प्लॉटों की कीमत भी दे दी गई थी। आरोप है कि पैसे लेकर भी प्लॉट नहीं दिए गए।
आरोप है कि शाहिदा परवीन और बेटी हिना ने नाजिम से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद मां-बेटी ने उसके खिलाफ 19 सितंबर को ट्रॉनिका सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नाजिम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। नाजिम को जमानत दिलाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करके के बाद आरोप को गंभीर मानते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।
Source: UttarPradesh