फोटो बयां करेंगे परिषदीय विद्यालयों की हालत

टीचरों को कायाकल्प योजना के तहत प्रेरणा ऐप पर अपलोड करनी होंगी स्कूलों की तस्वीरें

कुलदीप काम्बोज, गाजियाबाद

परिषदीय स्कूलों की हालत अब फोटो बयां करेंगे। टीचर को स्कूल की तस्वीरें कायाकल्प योजना के तहत प्रेरणा ऐप पर अपलोड करनी होंगी। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

परिषदीय स्कूलों की स्थिति जानने के लिए कायाकल्प योजना के तहत 12 बिंदुओं पर फोटो मांगे गए हैं। सुरक्षित पेयजल एवं नल-जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के तहत बच्चों की हैंडपंप से पानी लेते हुए तस्वीर लेनी होगी जिसमें प्लैटफॉर्म और जल निकास की पक्की नाली भी दिखाई दे। आरओ फिल्टर के साथ ओवरहैड टैंक और पाइप कनेक्शन का भी फोटो लेना होगा। इसके अलावा शौचालय, फर्श, ब्लैक बोर्ड , फर्नीचर, रसोईघर, स्लैब, गैस चूल्हा, मिड-डे मील में प्रयोग होने वाले बर्तन, अनाज, मसाले, स्कूल के परिसर की चहारदीवारी, खेल मैदान, रैंप, बिजली कनेक्शन के फोटो भेजने होंगे।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. अनुज त्यागी का कहना है कि टीचरों को अभी तक टैबलेट नहीं मिला है। ऐसे में प्रेरणा ऐप पर फोटो कैसे अपलोड किया जाए।

वर्जन

नवंबर में टैबलेट दिए जाने की उम्मीद है। उससे पहले टीचरों को मोबाइल से फोटो लेकर भेजना होगा। इसके लिए उनके साथ मीटिंग भी की जा रही है। कुछ टीचरों ने ऐप को इंस्टॉल भी कर लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य टीचर भी इस निर्देश के अनुकूल काम करेंगे। – पवन कुमार भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *