एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : मेन बाजार में मंगलवार को साप्ताहिक पैठ में सामान खरीदने गई पूर्व सभासद की पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया गया। पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
सर्राफा बाजार निवासी पूर्व सभासद रोहतास जाटव की पत्नी उमा जाटव मंगलवार को ईदगाह रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए गई थी। इस दौरान बदमाशों ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। घटना के बाद पूर्व सभासद रोहतास अपनी पत्नी उमा देवी के साथ चामुंडा पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि साप्ताहिक बाजार में भीड़ अधिक होती है। इसलिए साप्ताहिक पैठ को यहां से खत्म करा दो। पुलिस किस-किस की सुरक्षा करेगी। आरोप है कि पुलिस ने पूर्व सभासद की रिपोर्ट नहीं दर्ज की। रोहतास जाटव ने इसकी शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है।
Source: UttarPradesh