एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात नेकपुर गांव में 5 स्थानों पर दबिश देकर 200 किलो मिलावटी खोया बरामद किया। प्रशासन ने बरामद खोए को नष्ट करा दिया। एसडीएम सौम्या पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर मिलावटी खोया का कारोबार चल रहा है। इसके आधार पर 3 टीमों के साथ उन्होंने रात 12 से 3 बजे तक पांच स्थानों पर छापेमारी की। एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों के यहां मिलावटी मावा बरामद किया गया है उनके नाम जमशेद उर्फ बिल्लू, साजिद, सुल्तान, राशिद, वाहिद, जमीर है। 25 लीटर रिफाइंड, डेढ़ क्विंटल पाउडर, दूध, स्क्रीमप मिल्क पाउडर बरामद किया गया है।
Source: UttarPradesh