विस, ग्रेटर नोएडा
यूपी रेरा ने चार बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी की है। इन्होंने रेरा के आदेश के बावजूद बायर्स को उनके पैसे नहीं लौटाए थे। इनमें आरजी लग्जरी होम्स के खिलाफ 7 लाख 19 हजार, निखिल होम्स असोसिएट्स के खिलाफ 39 लाख 15 हजार रुपये, रोहताश प्रॉजेक्ट के दो मामलों में 17 लाख 74 हजार व 8 लाख 46 हजार रुपये और अंसल प्रॉपराइट्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ 3 लाख 58 हजार रुपये की आरसी जारी की गई।
जिला प्रशासन ने की वसूली
रेरा की ओर से जारी आरसी के मामलों में जिला प्रशासन ने आरिस इन्फ्रास्ट्रक्चर से दो केस में करीब साढ़े 22 लाख और सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर से 43 लाख 19 हजार रुपये की रिकवरी की।
इनसे भी बकाया वसूला
प्रशासन ने एसीई प्राइवेट लिमिटेड से वाहन कर के रूप में 8 लाख 30 हजार रुपये, कोर्ट देय के मद में बॉबी सिंह से एक लाख रुपये, स्टांप देय के मद में अंतिमा सिंह से 27674 रुपये वसूले गए। प्रशासन ने पूरे अभियान में कुल 75 लाख 23 हजार रुपये से अधिक रकम की वसूली की है।
Source: UttarPradesh