-‘डेथ ऑफ अमर’ फिल्म में गाजियाबाद के युवक से लगवाए थे 5 करोड़ रुपये
-जानलेवा हमले के मामले में भी दर्ज हुई थी रेमो समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट
Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
Bबॉलिवुड के टॉप कोरियोग्राफर और निर्माता-निर्देशक रेमो डिसूजा के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू (गैरजमानती वॉरंट) जारी किया है। अब गाजियाबाद पुलिस उन्हें मुंबई से लाकर कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए पुलिस ने आईजी मेरठ रेंज से मुंबई जाने की परमिशन मांगी है। एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सतेंद्र त्यागी ने 2016 में रेमो और प्रसाद पुजारी के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा था। एसीजेएम-8 कोर्ट ने इसी साल 23 सितंबर को रेमो के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया है। आईजी से परमिशन मिलने के बाद अब पुलिस को मुंबई भेजा जाएगा।
Bफिल्म के नाम पर लिए थे 5 करोड़ रुपये
Bवर्तमान में राजनगर में रहने वाले सतेंद्र त्यागी रेमो से परिचित थे। उनका रेमो के घर आना जाना भी था। आरोप है कि 2013 में बननी शुरू हुई फिल्म में रेमो ने सतेंद्र को रुपये लगाने पर दोगुने का झांसा दिया था। इसके बाद उन्होंने 5 करोड़ रुपये दे दिए और सतेंद्र को फिल्म में प्रड्यूसर बना लिया गया। ‘अमर मस्ट डाई’ नाम से बनी फिल्म में राजीव खंडेलवाल और जरीन खान मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, यह फिल्म किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई।
Bअंडरवर्ल्ड से जानलेवा हमला करवाने का आरोप
Bसतेंद्र ने बताया कि 2016 में जब रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ तो उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने लगी। इसके बाद उन पर 20 दिसंबर 2016 को एक कार में आए 6 से 7 बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में वह किसी प्रकार बचे। बाद में दया नायक नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर भी धमकाया। मामले में जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह कोर्ट गए। 27 जुलाई 2017 में रेमो समेत 10 लोगों पर हत्या के प्रयास,धमकी देने, षड्यंत्र करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
Bकोट्स
Bमामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक बार पुलिस टीम को मुंबई भेजा गया था, लेकिन उस वक्त सफलता नहीं मिली थी। एनबीडब्ल्यू के बाद टीम को भेजने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में परमिशन मांगी गई है। – डॉ. मनीष मिश्र, एसपी सिटी
Source: UttarPradesh