दिवाली पर 485 प्लॉट ला रही अथॉरिटी

B- कमर्शल, इंडस्ट्रियल और ग्रुप हाउसिंग की भी जल्द आएगी स्कीम

– सभी प्लॉट ऑनलाइन बोली के जरिए ही खरीदे जा सकेंगे

प्रमुख संवाददाता, नोएडाB

नोएडा अथॉरिटी दिवाली के मौके पर अलग-अलग कैटिगिरी में प्लॉटों की करीब 12 स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें रेजिडेंशियल, कमर्शल, इंडस्ट्रियल, इंस्टिट्यूशनल, ग्रुप हाउसिंग आदि सभी स्कीमों में प्लॉट लॉन्च किए जाएंगे। अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

सभी कैटिगरी में प्लाटों की संख्या और बेस प्राइस तय होने का काम चल रहा है। संभावना है कि इसी सप्ताह यह स्कीम लॉन्च कर दी जाएगी। सभी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और ऑनलाइन बोली से ही इनकी बिक्री होगी। रेजिडेंशियल में करीब 400 प्लॉटों की स्कीम लाने की तैयारी हैं। इनमें 100 मीटर से लेकर 400 मीटर तक के प्लॉट शामिल किए जाएंगे। इन 400 प्लॉटों में छोटे साइज की अलग व बड़े साइज के प्लॉटों की स्कीम अलग होगी। इसके अलावा इंस्टिट्यूशनल में 85 प्लॉटों की स्कीम आएगी, जिसमें 2 हजार वर्गमीटर से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे। इनमें एक प्लॉट हॉस्पिटल के लिए भी है, जो 1000 वर्गमीटर का है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में सेकंड फेज की स्कीम लांच की जाएगी। अन्य के लिए अभी प्लान तैयार किया जा रहा है।

Bऐसे करना होगा आवेदनB

लोगों को अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपनी आईडी बनानी होगी। फिर प्लॉट पर आवेदन के दौरान भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसके बाद किस आवंटी के प्लॉट की ऑनलाइन बोली का समय किस दिन है और किस समय उसे ऑनलाइन रहना है, इसकी जानकारी भी उनकी आईडी में मिल जाएगी। अथॉरिटी ने करीब इसी साल ऑनलाइन बोली से प्लॉट बेचने का प्रयोग किया था। इस प्रक्रिया ने अथॉरिटी व खरीदारों की सिरदर्दी को खत्म कर दिया है और पारदर्शिता भी बढ़ा दी है। अब हर प्लॉट के बेस प्राइस (मिनिमम रेट) वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है। जो आवेदक ज्यादा बोली लगाते हैं, उन्हें अलॉट कर दिया जाता है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *