Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबादB
पूर्वांचल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने छठ घाट के पास पौधे लगाने के विरोध में मंगलवार को नगर आयुक्त से शिकायत की है। पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 15 साल से लगातार चिरंजीव विहार के साईं मंदिर के पास छठ पूजा का आयोजन हो रहा है। लेकिन इस बार कुछ अराजक तत्वों ने यहां पर पौधे लगा दिए हैं। इससे यहां पर छठ का आयोजन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि यह स्थान पार्क के लिए चिह्नित है। यहां पर जंगल नहीं तैयार किया जाना चाहिए। यदि पौधे लगाने हैं तो पार्क के चारों तरफ किनारे लगाना चाहिए। यह तो छठ घाट पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि छठ घाट से कब्जा हटाया नहीं जाता है तो हम धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जयेंद्र शर्मा, मनोज तिवारी, सुदेश मिश्रा, राधेश्याम पांडेय, राधेश्याम मिश्रा, वीएन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Source: UttarPradesh