एनबीटी न्यूज, नोएडा : सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में चल रहे ग्राहक संपर्क कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को 45 करोड़ रुपये के 450 लोन के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महा प्रबंधक एवं दिल्ली अंचल के प्रमुख प्रमोद दातार ने किया। दातार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक ग्राहकों के पास जाकर उनकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे बैंकिंग में और सुधार आएगा। ग्राहक एक ही जगह पर विभिन्न बैंकों की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। इस मौके पर एनएसआईसी के निदेशक पी. उदय कुमार ने बैंकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बैंकों से अपील की कि अधिक संख्या में आम ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम के पहले दिन बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 10.17 करोड़ रुपये के 43 लोन प्रस्ताव स्वीकृत किए। यह कार्यक्रम आज भी शाम 6 बजे तक चलेगा। बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं सभी सरकारी, निजी बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं की सहभागिता से 2 दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Source: UttarPradesh