एनबीटी न्यूज, पांडव नगर : न्यू एरा स्कूल ने सीबीएसई की ओर से आयोजित 17वीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। फाइनल में उसने मेरठ के डीएवी विद्यालय को हराया। विजेता टीम का स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मान किया गया।
स्कूल के खेल विभाग के अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल में 17 से 20 अक्टूबर तक हुआ था। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के स्कूलों की 250 टीमों ने भाग लिया था। न्यू एरा स्कूल ने सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसने डीएवी विद्यालय को 57-37 से हराकर खिताब जीता। स्कूल के खिलाड़ी दीपक यादव ने 20 अंक प्राप्त किए और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं, टूर्नामेंट में 55 अंक प्राप्त करने वाले न्यू एरा स्कूल के ही विशाल यादव मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। स्कूल के चेयरमैन राजीव मलिक, निदेशक डॉ. ममता मलिक व प्रधानाचार्य डॉ. किरन दिलवाल ने विजेता टीम को सम्मानित किया। टीम के कोच सलीम व सहायक कोच विनय कुमार थे।
Source: UttarPradesh