विश्व सैन्य खेल: गुणशेखरन के 2 गोल्ड से खुला खाता

वुहान (चीन)पैरा-ऐथलीट आनंदन गुणशेखरन ने मंगलवार को यहां सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों में पुरुषों के दिव्यांग आईटी एक वर्ग के 100 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। उन्होंने 100 मीटर की स्पर्धा में 12 सेकंड का समय लेकर भारत को मौजूदा खेलों को पहला मेडल दिलाया। पेरू के कासा जोस (12.65 सेकंड) दूसरे और कोलंबिया के फजार्दो पार्दो (12.72 सेकंड) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

इसके बाद 32 साल के इस भारतीय ने 400 मीटर आईटी एक स्पर्धा में 53.35 सेकंड के समय के साथ अपना और देश का दूसरा गोल्ड मेडल जीता। गुणशेखरन ने 2018 राष्ट्रीय पैरा ऐथलीट चैंपियनशिप में 200 मीटर और 400 मीटर में गोल्ड जीता था। उन्होंने 2017 में दुबई में हुए पैरा ऐथलेटिक्स ग्रां प्री में 400 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

राष्ट्रीय रेकॉर्डधारी गोलाफेंक खिलाड़ी ताजिंदर सिंह तूर 20.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ छठे स्थान पर रहे। वह तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइंग मानक 21.10 मीटर हासिल नहीं कर सके। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रेकॉर्डधारी मुहम्मद अनस मेडल से चूककर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने जुलाई में 45.21 का राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था।

पुरुषों की मुक्केबाजी में सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) और दुर्योधन सिंह नेगी (69 किलो) ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। सतीश ने आयरलैंड के ओ ग्रिओफा अंतोइने को 5-0 से हराया, जबकि नेगी ने बेलारूस के मिलिउषा जमित्री को 3-2 से मात दी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *