पैरिसविश्व चैंपियन ने मंगलवार को बैडमिंटन टूर्नमेंट के पहले दौर में जीत के साथ शुरुआत की है। पुरुष एकल वर्ग में शुभांकर डे भी पहले दौरे की बाधा को पार करने में सफल रहे हैं। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में कनाडा की मिशेल ली को हराया जबकि शुभांकर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को मात देकर बड़ी जीत हासिल की।
रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट विजेता सिंधु ने 43 मिनट तक चले मैच में ली को 21-15, 21-13 से परास्त किया। अगले दौर में सिंधु सिंगापुर की येओ जिया मिन के खिलाफ खेलेंगी। सिंगापुर की खिलाड़ी ने मलयेशिया की सोनिया चेह को 21-15, 21-16 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-42 शुभांकर ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 15-21, 21-14, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में शुभांकर का सामना इंडोनेशिया के ही शेशर हिरेन हुस्तावितो से होगा।
Source: Sports