न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे और एल. नागेश्वर राव की पीठ को मंगलवार को एक सील बंद लिफाफे में सीओए के प्रस्तावित वेतन सौंपा गया, जिसे पीठ ने अपनी मंजूरी दे दी।
इस आदेश में लिखा है, ‘बीसीसीआई सीओए और चुनाव अधिकारी का खर्च उठाने को तैयार है जिसमें कानूनी कार्रवाई में किया गय खर्च, या अन्य कोई कार्रवाई में किया गया खर्च शामिल है।’ अदालत ने कहा, ‘समिति का वेतन उनके कार्यमुक्त होने के बाद अगले 48 घंटों में भुगतान किया जाए।’
आदेश के मुताबिक, ‘2017 के लिए समिति को प्रति माह 10 लाख रुपये। 2018 के लिए प्रति माह 11 लाख रुपये और 2019 के लिए प्रति माह 12 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।’ राय और इडुल्जी शुरू से लेकर अंत तक समिति में रहे जबकि रवि थोडगे इसी साल फरवरी में आए हैं इसलिए उनके वेतन की गणना फरवरी से की जाएगी। उनसे पहले सीओेए में रहे विक्रम लिमये और रामचंद्र गुहा को उनकी समय सीमा के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
Source: Sports