नोएडाशहर के सेक्टर 49 में स्थित भंगेल मार्केट में एक प्राइवेट बस में अचानक ही आग लग गई। बीच सड़क बस के धू-धू कर जलने से लोग डर गए और अफरातफरी मच गई। हालांकि आग लगते ही बस में मौजूद यात्रियों को बाहन निकलवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि बस सीएनजी चालित थी और उसकी किट में आग लगने के चलते ही यह हादसा हुआ।
आग लगने के कारणों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर किसी भी व्यक्ति घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोगों को तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि बीच रोड पर बस के जलने से लोगों के बीच दहशत बनी रही।
Source: UttarPradesh