यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुलंदशहर के व्‍यापारी के ड्राइवर से 7 लाख की लूट

दनकौर
पर मंगलवार को एक के करीब 7 लाख रुपये लूट लिए गए। दिल्ली की नरेला मंडी में धान बेचकर बुलंदशहर के एक आढ़ती का ड्राइवर घर लौट रहा था। दनकौर कोतवाली इलाके में वारदात हुई थी। बताया गया कि बाइक सवार तीन बदमाश वारदात करने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए ड्राइवर से पूछताछ करने की बात कही है। दूसरी ओर आढ़ती ने पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है।

बुलंदशहर के जहांगीरपुर निवासी मुकेश तायल आढ़त का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को ट्रैक्टर में धान भरकर नरेला मंडी में भेजा था। ट्रैक्टर उनका चालक दीपक चला रहा था। नरेला के व्यापारी ने दीपक को धान के करीब 7 लाख रुपये दिए थे। लौटते समय मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर दीपक ने रुपये लुटने की खबर दी। उसने बताया कि हथियारों के साथ बाइक पर आए 3 बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद तमंचा सटाकर रुपये लूट ले गए।

मुकेश का आरोप है कि दीपक ने ही रुपये चुराए हैं। मुकेश अपने परिवार के साथ कोतवाली में ही हंगामा करने पहुंचे। कोतवाली प्रभारी समरेश सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। चालक से पूछताछ की जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर लगे में भी कुछ नहीं मिला है। मामले की अभी जांच चल रही है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *