जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम 24 वर्षीय पिकू सहारनपुर के एक गर्ल्स कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ बाइक पर सवार होकर शाकुम्भरी देवी के दर्शन को गया था। उसके साथ दूसरी बाइक पर उसके दोस्त भी थे। वहां से वापस लौटते हुए अलीपुर भागूवाला के निकट पिकू की बाइक सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी, जिससे पिकू सहित तीनों छात्राएं सड़क पर जा गिरीं।
हादसे में पिकू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों छात्राएं भी घायल हो गईं। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। थाना बेहट पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंची और इन चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टरों ने पिकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन छात्राओं में से दो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
जैसे ही पिकू की मौत की सूचना उसके घर पहुंची तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। पिकू के दोस्तों का कहना था कि पिकू ने बाइक चलाने के दौरान सिगरेट से नशीला पदार्थ लिया था। इस वजह से वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसकी बाइक सड़क किनारे बस में जा घुसी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Source: UttarPradesh