जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आ रही है, लोगों का मल्टीस्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस समय लगातार फिल्म से जुड़े लोग फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। फिल्म का सोशल मीडिया पर भी प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म के गाने और ट्रेलर आने के बाद दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
आए दिन फिल्म के ऐक्टर्स सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अक्षय ने रितेश को चैलेंज किया कि वह बीच रोड पर बाला डांस करके दिखाएं। इस पर रितेश ने न सिर्फ डांस किया बल्कि उसका विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया।
इसके बाद अब अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ की टीम की एक फनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘हाउसफुल ऑफ फूल्स।’
डायरेक्टर फरहाद सामजी की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
Source: Bollywood